गिरडीह, नवम्बर 8 -- बेंगाबाद। झारखंड सेवा नामक संस्था गुजरात के सूरत शहर में प्रवासी मजदूरों की मदद करेगा। प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए संस्था द्वारा चिकित्सा सुविधा से लेकर सामाजिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। जिससे प्रवासी मजदूरों को हरसंभव मदद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस सिलसिले में संस्था के एक शिष्टमंडल ने अपने मिशन को लेकर गुरूवार को छोटकी खरगडीहा में पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात की। संस्था के शिष्टमंडल ने मुखिया प्रतिनिधि को अपने मिशन से अवगत कराया। संस्था की इस अनोखी पहल से मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा प्रभावित हुए और नेक कार्य के लिए शिष्टमंडल को शिव परिवार की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट देकर उन्हें उत्साहित क...