रांची, जून 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से भेंट कर नाइजर में फंसे बगोदर क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी को लेकर वह प्रारंभ से ही विदेश मंत्रालय के निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने इस संवेदनशील विषय को लेकर विदेश मंत्री से विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया, जिस पर डॉ. जयशंकर ने हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रयासों की जानकारी देते हुए कोडरमा सांसद ने कहा कि सरकार संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के परिजनों को आश्वस्त किया...