चंदौली, दिसम्बर 19 -- चंदौली। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रवासी भारतीय निर्वाचक जो अर्हक तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। अथवा पूर्ण कर रहे हैं। वह मतदाता सूची में पंजीकृत किए जाने के लिए पात्र हैं। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वह पात्रता की शर्ते पूरी करते हैं। अपने रोजगार, शिक्षा या अन्य किसी कारण से भारत में सामान्यतया निवास स्थान से अनुपस्थित रहते हैं। उस निर्वाचन क्षेत्र जिसमें उनके पासपोर्ट में उल्लिखित भारत में उनके निवास स्थान के पते का उल्लेख है। ऐसे प्रवासी भारतीय निर्वाचकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने का निर्देश है। ऐसे प्रवासी भारतीय नागरिक की ओर से निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए फार्म-6 ए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम...