मोतिहारी, जुलाई 11 -- मोतिहारी, निज संवाददाता। अमेरिका में रह रहे मोतिहारी के पशुपतिनाथ सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह की जमीन पर अवैध कब्जा के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टाल निवासी अशोक कुमार सिंह ने छतौनी थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला निवासी अंशु सिंह, कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया निवासी कुणाल सिंह, मुन्ना ठाकुर, संजय यादव, धर्मेंद्र सहनी, रामाधार सहनी, उमाकांत सिंह, सुमित कुमार सहित अन्य को आरोपित किया गया है। कहा है कि उसके बड़े भाई पशपतिनाथ सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह सपरिवार अमेरिका में रहते हैं। उनकी पत्नी नीलम देवी के नाम पर बरियारपुर में 12 कट्ठा 19 धुर जमीन है, जिसपर पूर्व से बाउंड्री व गेट लगा हुआ था। इसमें बने घर में रहनेवाले संतोष कुमार ने फ...