मऊ, अक्टूबर 12 -- मऊ, संवाददाता। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय अमेरिका के न्यूयार्क में भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत के उच्चायोग में प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक में शामिल हुए। इस दौरान सांसद ने प्रवासी भारतीयों से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपनी अधिक से अधिक सहभागिता करने पर जोर दिया। न्यूयार्क में भारतीय उच्चायोग में प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने भाषण की शुरुआत सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के साथ किया। सांसद ने प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में विदेशों से आ रहे पैसे का सबसे बड़ा हिस्सा 27 प्रतिशत केवल अमेरिका के प्रवासी भारतीयों के माध्यम से निवेश हो रहा है। अमेरिका के प्रवासी भारतीय देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने में अपना अहम योगदान प्रदा...