रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- सितारगंज। भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत रविवार को होटल एवरग्रीन सिडकुल एवं मंडी परिषद सभागार में प्रवासी बिहार निवासियों के साथ दो बैठकें हुईं। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा बिहार प्रदेश के महामंत्री संजय राय ने संबोधित किया। बैठक में प्रवासी बिहार वासियों की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक सहभागिता पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समरसता तथा क्षेत्रीय सहयोग की भावना को और मजबूत करने पर बल दिया। पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान देश को जोड़ने का माध्यम है। और प्रवासी समाज इसकी मजबूत कड़ी है। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए कार्य करने पर जोर दिया। भाजपा बिहार प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि बिहार ...