पटना, अक्टूबर 9 -- Bihar Election: बिहार में छठ बाद दो चरणों में मतदान होना है। पहला 6 और दूसरा 11 नवंबर को है। सियासी दलों के तमाम प्रयासों के बाद प्रवासी काम पर लौटने को आमादा हैं। महापर्व पर गांव-घर आनेवाले प्रवासियों को रोकने के लिए कमोबेश सभी दल जोर-आजमाइश कर रहे हैं। हालांकि तस्वीर इससे उलट है। छठ बाद लौटने के लिए टिकट की मारामारी है। 28 अक्तूबर को सुबह के अर्घ्य के साथ ही माहपर्व का समापन होगा। उसी शाम से ट्रेनों में या तो नो-रूम है या फिर टिकट की लंबी प्रतीक्षा सूची है। संपूर्ण क्रांति, तेजस, महाबोधि, विक्रमशिला, मगध, संघमित्रा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत नियमित रूप चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में जितने यात्रियों ने टिकट कटाई है, उससे तीन गुना से अधिक कतार में हैं। गया से खुलने वाली महाबोधि एक्स. में 29 व 30 अक्तूबर को थ्री एसी...