सहरसा, दिसम्बर 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। हर साल की तरह इस बार भी सहरसा में विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है।इन प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से मुरली बसंतपुर पंचायत अंतर्गत वासुदेवा चौक फोरलेन समीप चौड़ के आसपास का इलाका गुलजार हो गया है। जिससे यहां का दृश्य और भी मनमोहक हो गया है।हजारों किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में शोभा बढ़ा रही है। सर्दी के मौसम में प्रवासी पक्षियों के कलरव से पूरा वातावरण रमणिक बन रहा है।इस इलाके से गुजरने वाले लोग इन प्रवासी पक्षियों को निहारने के लिए कुछ देर तक जरुर रूकते है ।सर्दी के मौसम में जब तापमान में कमी आने लगती है तब कड़ाके की ठंड में खुद को बचाए रखने की जद्दोजहद में प्रवासी पक्षियों का झुंड अपना दूसरा ठिकाना तलाश करता है जहां तापमान कुछ अधिक हो। इसी वज...