मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- मोतिहारी। जिले के बासमनपुर झील ,गंडक रिवर, सरोतर झील, सोनबरसा झील, बूढ़ी गंडक व चिलरांव मन प्रवासी पक्षियों की पहली पसंद है। डेढ़ सौ प्रजाति की हजारों पक्षियों इन झीलों में आती है। नवम्बर से मार्च पांच माह प्रवास के दौरान अंडे देते हैं। गर्मी शुरु होते ही अपने बच्चों के संग लौट जाते हैं। वन विभाग की टीम ने आने वाली प्रवासी पक्षियों का सर्वे कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें कई दुर्लभ प्रजाति के विदेशी पक्षी भी है। तीन सदस्यीय टीम ने सर्वे किया। पैडिफिल्ड पिपिट जिले के सभी झीलों में करते हैं प्रवास : पैडिफिल्ड पिपिट विदेशी पक्षी जिले के सभी झीलों में प्रवास करते हैं। चेस्टनट मुनिया सरोतर झील में 11, स्केली ब्रेस्टेड मुनिया गंडक रिवर में 02, सरोतर झील में 08, बूढ़ी गंडक में 03, इंडियन सिल्वरबिल गंडक रिवर में 12, स...