लखनऊ, नवम्बर 10 -- वेट लैंड को तैयार करेगी गोमती टास्क फोर्स सीजी सिटी में 37 एकड़ क्षेत्रफल में बना है वेट लैंड लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ में ईको टूरिज्म का केन्द्र बने सीजी सिटी वेट लैंड को प्रवासी पक्षियों के स्वागत में निखारा जा रहा है। इसके लिए एलडीए ने गोमती टास्क फोर्स व टर्टल सर्वाइवल एलायंस नामक संगठन के साथ करार किया है। इसमें वेट लैंड में उपजी जलकुंभी समेत अन्य हानिकारक जलीय पौधों को हटाया जाएगा। साथ ही पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने इकाना स्टेडियम के पीछे 37 एकड़ क्षेत्रफल में वेट लैंड विकसित किया है, जोकि लखनऊ में ईको टूरिज्म का केन्द्र बन गया है। इससे शहर में विभिन्न प्रजाति के स्वदेशी व विदेशी पक्षियों के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला है। अब सर्दी का ...