भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, भागलपुर समेत आसपास के जिलों में प्रवासी पक्षियों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवासी पक्षी का आगमन रूस के साइबेरिया, मंगोलिया, पूर्वी यूरोप, तिब्बत व अन्य क्षेत्र से जारी है। प्रवासी पक्षियों के रूट के अध्ययन के लिए इन पक्षियों में जीपीएस जीएसएम टैग किया जाएगा। बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) की ओर से इन पक्षियों के लोकेशन को जानने के लिए पक्षियों की पीठ पर उपकरण को फिट किया जाएगा। सोसाइटी की रिसर्चर वर्तिका पटेल ने बताया कि इस उपकरण के माध्यम से पक्षियों के लोकेशन का आसानी से पता चलता है। साथ ही इनके देश में आने व जाने के रूट की जानकारी मिलती है। इस वर्ष फरवरी माह में भी दो हेडेड गूज को जीपीएस-जीएसएम टैग किया गया था। अंतिम बार दोनों पक्षियों का जून में लोकेशन तिब...