भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता/गौतम वेदपाणि सुल्तानगंज प्रखंड की करहरिया पंचायत निवासी 40 वर्षीय चंदन कुमार बीते एक दशक से मुंबई में भवन निर्माण कंपनी में इंटीरियर डेकोरेटर के पद पर कार्यरत हैं। कामकाज की व्यस्तता के कारण वह बीते दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव में अपने गांव आकर मतदान नहीं कर पाए हैं। वहीं पंचायत चुनाव में भी अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट नहीं कर पाने का मलाल है। चंदन बताते हैं कि हाल में ही उन्हें जानकारी मिली कि बिहार में बिहार में नगर निकाय के 45 सीटों पर उपचुनाव हुए। इसमें पहली बार मतदाताओं को ई-वोटिंग की भी सुविधा मिली। लोगों ने अपने मोबाइल से ऑनलाइन वोट डाला। अगर ऐसी ही व्यवस्था अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान हो, तो वह मुंबई से ही सुल्तानगंज विधानसभा चुनाव के सबसे अच्छे प्रत्याशी...