भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ऐसे लोग जो पड़ोसी देश नेपाल, पश्चिम बंगाल और झारखंड में रहते हैं। मंगलवार को मतदान करने के लिए आना चाहते हैं तो आवश्यक कागजात दिखाने के बाद उन्हें बॉर्डर पर आने की अनुमति मिलेगी। दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यों से सटने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कई कामकाजी लोग बॉर्डर सील होने के पहले नहीं आ पाते हैं। इस तरह के मामलों को देखते हुए अब चुनाव के दिन बॉर्डर की तरफ से मतदान करने के लिए आने वाले लोगों ढील दी जाएगी। सीमाई इलाकों के हजारों की संख्या में लोग पड़ोसी देश नेपाल, झारखंड और नेपाल में रोजी-रोटी के लिए रहते हैं। नेपाल से बेटी रोटी का संबंध रहने के कारण भी काफी संख्या में सीमाई इलाकों के परिवार भी अस्थाई रूप से नेपाल में रहते हैं। जो अक्सर ...