भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा, दीपाली और छठ महापर्व के मौके पर प्रवासी को इस साल घर लौटने में कोई विशेष दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे और खासकर मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दिया है। इस बार सैकड़ों की पूर्व रेलवे की टीम ने तीन हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी की जा रही है। पूर्व रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक त्योहार स्पेशल ट्रेनों में देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत को भी शामिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं रेलवे ने यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी योजना बनाई है। इनमें यात्री जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। ऐसी ट्रेनें खासतौर पर उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां छोटे शहरों व कस्बों से बड़ी संख्या में ल...