मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चुनाव बाद सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी व चंपारण इलाके के प्रवासियों का लौटना बुधवार से शुरू हो जाएगा। इससे ट्रेनों में भीड़ और बढ़ जाएगी। साथ ही उत्तर बिहार से 15 नवंबर तक दिल्ली-अमृतसर, मुंबई व गुजरात रूट के ट्रेनों में नो रूम हो गया है। साथ ही 16 से 30 नवंबर के बीच वेटिंग सूची 100 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में प्रवासियों को चुनाव के बाद काम पर लौटना मुश्किल होगा। सोमवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मुजफ्फरपुर रिजर्वेशन कांउटर पर भटकते रहे। कुछ लोगों ने तो बुधवार की तत्काल के लिए सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर के बाहर लगे पर्ची पर नंबर भी लगाया। चुनाव पर आये थे घर, अब लौटने के लिए जदोजहद शिवहर के तरियानी से पहुंचे संतोष सिंह व मंगलदेव सिंह ने बताया कि वे लोग बेंगलुरू में गार्ड की नौकरी करते हैं। ...