सीवान, अक्टूबर 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। छठ महापर्व की समाप्ति के बाद एक बार विभिन्न प्रदेशों में काम पर लौटने वाले प्रवासियों की संख्या जंक्शन पर जुटने लगी है। इधरलौटने वाले प्रवासियों की भारी संख्या को लेकर रेलवे भी सतर्क हो गया है और भीड़ नियंत्रण को लेकर रणनीति तैयार कर लिया गया है। एक आंकड़े के अनुसार इस बार जिले में करीब डेढ़ लाख यात्री अपनों के बीच छठ महापर्व मानने घर आए हैं। छठ महापर्व की समाप्ति के बाद सभी लौटने लगे हैं और आज से ऐसे यात्रियों की अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। यात्रियों को बोगियों में चढ़ाया जा रहा है सुरक्षित रेल कर्मियों द्वारा भीड़भाड़ के दौरान काफी सतर्कता बरती जा रही है। संरक्षा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है, पहले से प्लेटफार्म निर्धारित रखा गया है साथ ही स...