नई दिल्ली, जून 9 -- Raj Thackeray: मुंबई लोकल ट्रेन से गिरकर चार लोगों की मौत ने लोकल में जाती जनता की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की राजनीति भी गर्म हो गई है मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस हादसे के के लिए प्रावसियों की भीड़ को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मुंबई में बढ़ते पलायन की वजह से लोकल ट्रेन का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लोकल ट्रेन में ऑटोमैटिक गेट लगाने की भी मांग की। मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, "बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के (मुंबई) आने के चलते रेलवे का बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है लेकिन हर कोई चुनाव प्रचार में व्यस्त है।'' प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि सुबह के व्यस्त समय में दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच दो विपरीत दिशा...