मुंगेर, नवम्बर 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आएगा। इससे पूर्व अंतिम मतदान करने के बाद प्रवासी अपने काम पर लौटने के लिए कंफर्म टिकट कराने में जुटे हैं। वहीं कई प्रवासी वेटिंग टिकट के सहारे ही सफर तय करने को विवश हैं। हालांकि रेलवे ने प्रवासियों की अत्याधिक भीड़ नियंत्रित को लेकर कई जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तिथियों में चलाने का आदेश दिया है। बाजवूद इसके नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। गुरुवार को भी जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आई ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस में प्रवासियों की पहले से ही हुजुम दिखा। हर कोच के पायदान पर यात्री खड़े व लटके नजर आए। हालांकि ट्रेन के प्रवेश के पहले आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन, सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा, जमालपुर स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार अपनी टीम के सा...