मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा आदि जिले के प्रवासियों का प्रदेश लौटने का सिलसिला पुनः शुरू हो गया है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्रवासी यात्रियों का जनसैलाब उमड़ा। सुबह से ही लंबी दूरी की ट्रेनों में काफी भीड़ रही। सुबह लिच्छवी, सद्भावना एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, गोंदिया एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर, अवध असम, वैशाली, सप्तक्रांति, मिथिला एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी आदि ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही। सुबह में दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंची बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जेनरल बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। यात्रियों को आरपीएफ ने किसी...