टिहरी, अप्रैल 11 -- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रवासन और सामाजिक परिवर्तन पर चर्चा की गई। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार व मैती आंदोलन के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत और ग्रामीण विकास और पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डा शरद सिंह नेगी उपस्थित रहे। इस दौरान सम्मेलन में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रो. दिनेश कुमार ने प्रवासन के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा की। एसडीएसयूवी कैंपस के प्रो. पीके सिंह ने प्रवासन के प्रभावों को कम करने के लिए सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। डॉ. तनु मित्तल ने प्रवासन के कारणों और परिणामों पर विस्तार से चर्चा ...