बोकारो, अप्रैल 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बोकारो परिसदन सभागार में दूसरे दिन मंगलवार को कुछ विभागों व विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने की। मौके पर समिति के सदस्य जिगा सुसारण होरो, संजीव सरदार, बोकारो विधायक श्वेता सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। समिति ने सोमवार को विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के भ्रमण के दौरान इकाईयों में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तय मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं पाया। इसे सुनिश्चित करने को लेकर प्रदूषण बोर्ड के आरओ, श्रम अधीक्षक बोकारो एवं करखाना निरीक्षक से विभिन्न बिंदुओं पर किए गए कार्यों की जानकारी ली। सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाही करने के...