आगरा, जून 23 -- नागरिकों के विरोध के कारण नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। क्षेत्रीय एसएफआई की शिकायत पर मौके पर पहुंचे प्रवर्तन दल ने लोगों को समझा कर नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया। सोना नगर नाले की पुलिया के आसपास नाला साफ नहीं हो पा रहा था। स्थानीय नागरिक इसका विरोध कर रहे थे। उनका आरोप था कि नगर निगम के कर्मचारी काम करने के बाद नाले को खुला छोड़ जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रीय एसएफआई मुनेश कुमार स्थानीय नागरिकों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन जब मामला नहीं बना तो नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। इस पर प्रवर्तन दल को मौके पर भेजा गया। प्रवर्तन दल ने लोगों को समझाया गया कि वे स्वयं खड़े होकर नाले की सफाई कराएंगे और उसके बाद नाले पर पत्थरों को भी रखवा दिया जाएगा। तब जाकर नागरिकों ने नाले की सफ...