गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर। गोरखपुर नगर निगम कार्यकारिणी की 10वीं बैठक में प्रवर्तन दल के अंतर्गत कार्यरत भूतपूर्व सैनिकों के मानदेय में वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके बाद प्रवर्तन दल में सेवाएं दे रहे सशस्त्र पूर्व सैनिकों का मानदेय 18000 रुपये से बढ़ा कर 25000 रुपये और बिना शस्त्र वाले पूर्व सैनिकों का मानदेय 23000 रुपये हो जाएगा। महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी बैठक में नगर आयुक्त नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने प्रस्ताव रखा था। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि इससे उनका मनोबल व उत्साह बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...