फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेरापुर थाने के नदौरा गांव निवासी अनिल कुमार ने बिजली निगम की प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक रनबीर सिंह, अवर अभियंता राघव राम पांडेय, मुख्य उपनिरीक्षक अफजाल खां, मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह, शहजाद और विक्रांत सिंह के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। सीजेएम न्यायालय में दी गयी अर्जी में अनिल ने कहा कि वह पेशे से वकील है। उसके नाम घरेलू बिजली कनेक्शन है और बिल का भुगतान समय पर किया जाता है। चार जुलाई को प्रवर्तन दल फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक आदि एक कार से घर पर पहुंचे और कनेक्शन के प्रपत्र मांगे तो उन्होंने अपना बिजली कनेक्शन सबंधी प्रपत्र दिखाये। इसी बीच प्रवर्तन टीम के सभी सदस्य अभद्र व्यवहार करते हुए घर के अंदर घुस गये और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और यह कहने लगे कि वे लोग फतेहगढ़ से...