मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। लाइनपार में चौधरी चरण सिंह चौक से लेकर कैल्टन स्कूल तक सीएम ग्रिड योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विरोध हुआ था। इससे हंगामे के हालात बन गए थे। मामले में चंदन व अन्य के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा भी दर्ज किया था। इसके बाद से काम लगातार प्रवर्तन दल की मौजूदगी में किया जा रहा है। मंगलवार को भी प्रवर्तन दल की मौजूदगी में ही कार्य जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...