लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी गुरुवार को जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देख सकते हैं। अयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से इस संबंध में जारी सूचना के मुताबिक मुख्य परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की गई थी। आयोग ने 15 मई को अनंतिम उत्तरकुंजी जारी करते हुए इस पर 17 मई तक आपत्तियां मांगी थीं। इसके आधार पर संशोधित करते हुए उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...