दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तत्वावधान में परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा सात सितंबर को आयोजित होगी। जिला मुख्यालय में पांच केंद्रों पर यह परीक्षा एक पाली में पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक ली जाएगी। शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सदर एसडीओ विकास कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह परीक्षा शहर के जिला स्कूल, प्लस टू शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, सीएम साइंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज एवं सीएम कॉलेज केंद्र पर आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों पर आयोग की ओर से जैमर का अधिष्ठापन, सीसीटीवी सर्विलांस अधिष्ठापन, केंद्राधीक्षक के नियंत्रण कक्ष में हॉट लाइन फोन, परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थी के प्रवेश के सम...