पटना, सितम्बर 7 -- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से रविवार को प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 33 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा राज्य के छह जिलों पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पूर्णिया में हुई, जिसमें करीब 62 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। आयोग ने बताया कि एक पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही। परीक्षा को लेकर कुल 40833 अभ्यर्थियों का ई-एडमिट कार्ड जारी हुआ था और छह जिलों में 68 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। आयोग के मुताबिक किसी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ। सभी जिलों में केंद्राधीक्षकों, प्रशासन और पुलिस तथा अभ्यर्थियों का स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा कराने में पूर्ण सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...