प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के लकुरी निवासी अविनाश प्रताप सिंह लोक सेवा आयोग की विशेष भर्ती परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। अविनाश का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) विभाग में प्रवर्तन अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। अविनाश डाक विभाग में डाकपाल पद पर रहते हुए तैयारी की। उनकी सफलता पर परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई। अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के प्रेमबहादुर सिंह पूर्व प्रधान, पिता अजय प्रताप सिंह, भाई अखंड प्रताप सिंह के साथ परिवार के लोगों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...