बागेश्वर, अक्टूबर 2 -- बागेश्वर। जिले में गांधी जयंती पर अवकाश घोषित था। इसमें सभी प्रतिष्ठान बंद रहे, लेकिन नगर में कुछ दुकानें खुली थीं। जिस पर प्रवर्तन अधिकारी ने 30 दुकानों पर कार्रवाई की। उन्होंने माल भी नहीं खुलने दिए। प्रवर्तन विभाग गुरुवार को हरकत में आया। महात्मा गांधी जयंती पर उत्तराखंड दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 2017 का हवाला देते हुए खुले दुकानों को बंद कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीआर शैल ने कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दुकानों बंद रहनी थीं। खुले प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध निरीक्षण की कार्रवाई की गई है। 30 दुकानों को चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...