सहारनपुर, जनवरी 24 -- सड़क सुरक्षा, नियमों के पालन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर वर्ष 2025 में परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान खासा प्रभावी रहा। आरटीओ प्रवर्तन द्वारा जनवरी से दिसंबर 2025 तक चलाए गए विशेष व नियमित अभियानों में हुई गंभीर उल्लंघनों एवं कार्रवाईयों का ब्यौरा जारी करते हुए बताया कि 2025 में जिले में 4,218 वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए 7.38 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। आंकड़ों के अनुसार, ओवरलोडिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। 929 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 5.16 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। इससे साफ है कि सड़कों पर क्षमता से अधिक भार ढोने वाले वाहन अब परिवहन विभाग के रडार पर सबसे ऊपर हैं। वाहनों की फिटनेस को लेकर भी विभाग सख्त रहा। खराब फिटनेस पाए जाने पर 109...