दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका शहर के यज्ञ मैदान में आयोजित चार दिवसीय 51 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ में गुरूवार को प्रवचन सुनने के लिए पहुंची दो महिलाओं के गले से सोने की चेन की चोरी हो गई। दो दिन के अंदर कई महिलाओं के गले से सोने की चेन की छिनतई हो चुकी है। सभी पीड़ित महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से आई थी। दोनों महिलाएं महायज्ञ परिसर से बाहर दहाड़ मारकर रोने लगी। आयोजन समिति को इसकी सूचना मिलने पर समिति सदस्यों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि मामले को लेकर थाना में किसी प्रकार की लिखित सूचना नहीं दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। 23 दिसंबर को सोने की चेन उड़ाने के मामले में संदेह के आधार पर तीन महिलाओं को थाना लाया गया था, पर पूछताछ के बाद सभी को छो...