सराईकेला, नवम्बर 5 -- सरायकेला, संवाददाता। श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस मंगलवार को कथा वाचक रत्नाकर नायक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा अनेक पुराणों की कथा का सार है। भागवत कथा पढ़ने और सुनने से जीवन में सात्विक विचार पैदा होते हैं। सांसारिक जीवन में पाप कर्म नहीं करने का संदेश मिलता है। हर व्यक्ति को भागवत कथा श्रवण करनी चाहिए। कथा केवल सुन कर व पढ़ कर औपचारिकता न निभाएं बल्कि कथा में दिए गए संदेशों को जीवन में ग्रहण करने का प्रयास करना चाहिए। प्रवचन में रत्नाकर नायक ने वामन अवतार, गजेंद्र उद्धार और समुद्र मंथन प्रसंग से उद्धृत विषयों का व्याख्यान किया। पंडित रत्नाकर नायक ने कहा कि भागवत कथा में भगवान विष्णु के विविध अवतारों का प्रसंग है। प्रत्येक प्रसंग में मानव ...