हरिद्वार, अप्रैल 30 -- हरिद्वार। उत्तरखड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 की गतिमान चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। आयोग ने यह निर्णय उत्तराखंड शासन के पत्र के अनुरोध पर लिया है। आयोग ने सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग ने 18 अक्तूबर 2024 को विज्ञापन जारी कर उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 के रिक्त 613 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसमें (सामान्य शाखा में 550 एवं महिला शाखा में 63 पद) पदों पर अभ्यर्थियों चयन किया जाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...