प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने पिछले सप्ताह ही देवीपाटन मंडल को छोड़कर शेष सभी मंडलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर केंद्रों की सूची मांगी थी ताकि परीक्षा कराई जा सके। लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे के बीच कराई जाएगी। फिलहाल विभिन्न जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक केंद्रों से सहमति पत्र एकत्रित कर रहे हैं। पीजीटी के 624 पदों के लिए 464605 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग ने सबसे पहले 11 व 12 अप्रैल को प्रवक्ता भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। उसके बाद परीक्षा तिथि 18 व 19 जून और फिर 20 व 21 जून को तय की गई थी।...