कोटद्वार, जुलाई 7 -- बीएड प्रशिक्षित युवा संघ प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने प्रदेश सरकार से राजकीय इंटर कालेजों मे प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है। सोमवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग ने पूर्व में प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी किया था लेकिन नियमावली में संशोधन के चलते विज्ञापन को निरस्त करना पड़ा था। इसलिए अब विज्ञप्ति को जारी किया जाना चाहिए। कहा कि बड़ी संख्या में युवा विज्ञप्ति जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर उन्होंने अशासकीय इंटर कॉलेजों में भी भर्ती प्रक्रिया खोलने और इन विद्यालयों में भर्ती आयोग के माध्यम से कराने सहित भर्ती में पूर्व की भांति अधिकतम आयु सीमा को समाप्त करने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...