प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1471 (पुरुष शाखा के लिए 777 और महिला शाखा के लिए 694 पद), प्रवक्ता स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 और प्राध्यापक उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में दो कुल 1516 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। चयन के लिए एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर तक स्वीकार होंगे और त्रुटि संशोधन के लिए 19 सितंबर तक का मौका मिलेगा। सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि ऑनाइन आवेदन से पहले एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) नंबर प्राप्त कर लें क्योंकि ओटीआ...