देहरादून, नवम्बर 12 -- भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने प्रवक्ता विनोद पंवार के साथ मारपीट करने वाले सभासदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर सीएम आवास कूच किया। अगस्तमुनि में शिक्षक दिवस के दिन प्रवक्ता विनोद पंवार के साथ मारपीट करने वाले सभासदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने सभी को हाथीबड़कला में आगे जाने से रोक दिया। गांधी पार्क के बाहर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया। कुछ कार्यकर्ता बैरीकेडिंग लगाकर रोकने पर सड़क पर बैठ गए। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। मंच के पदाधिकारी दौलत कुंवर ने कहा कि शिक्षक दिवस के दिन अगस्तमुनि में दो सभासदों ने रात दस बजे प्रवक्ता विनोद पंवार को होटल में खाना खाने बुलाया...