फिरोजाबाद, दिसम्बर 29 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान केंद्र से विशिष्ट बीटीसी के चार बैच की अंक तालिकाएं गायब होने के मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। उन्होंने डायट प्राचार्य को प्रवक्ता और बाबू पर कार्रवाई करने के बाद ही अंक तालिकाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने परिषदीय स्कूलों में तैनात सभी शिक्षकों के लिए टीईटी एवं सी-टेट अनिवार्य कर दिया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान केंद्र से वर्ष 1999, 2004, 2007 और 2008 बैच के 1500 शिक्षकों की विशिष्ट बीटीसी की अंक तालिकाएं गायब हो गई हैं। शुरूआत में तो विभागीय अधिकारी टालमटोल करते हुए इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास करते रहे। यह मामला समाचार पत्रों की सुर्खियां बना तो जिला प्रशासन से लेकर शासन तक पहुंच गया। परीक्षा नियामक...