प्रयागराज, नवम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में प्रवक्ता के 10 विषयों की स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी है। रचना शारीर, रोग निदान, अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, द्रव्य गुण, संहिता संस्कृत एवं सिद्धान्त, क्रिया शारीर, शालाक्य तंत्र, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग तथा स्वस्थ्य वृत्त विषयों की दो, तीन, चार, नौ, 10 और 11 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, इन विषयों की नई तिथियां अगले वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में जारी की जाएगी। शेष दो विषयों शल्य तंत्र और कायचिकित्सा की परीक्षा परिवर्तित तिथि और समय पर क्रमश: 10 और 11 दिसंबर को सुबह 9:30 से 11:30 बजे के बीच होगी।

हिंदी ...