बलरामपुर, नवम्बर 1 -- शिक्षकों की कमी के चलते अन्य विषयों के पढ़ाते हैं दूसरे शिक्षक श्रीदत्तगंज संवाददाता। राजकीय इण्टर कालेज दारीचौरा में प्रवक्ताओं के पद रिक्त होने से छात्रों के शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं इस कालेज का एक चपरासी कालेज से वेतन ले रहा है और नौकरी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कर रहा है । विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र का एक मात्र राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा में शिक्षण कार्य कक्षा छह से बारह तक किया जाता हैं। इसमें प्रवक्ताओं के दस पद शासन ने स्वीकृत कर रखा है। कालेज में केवल चार प्रवक्ता कार्यरत हैं। इसमें छह प्रवक्ताओं के पद खाली पड़े हैं। सहायक अध्यापक के 12 पद स्वीकृत हैं लेकिन इस समय 8 सहायता अध्यापक ही कार्यरत हैं। इस तरह चार सहायक अध्यापक के पद खाली हैं। प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के पद खाली होने ...