मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- राजगढ़। क्षेत्र के चंदनपुर गांव में ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने वाली महिला को पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद मोबाइल में धर्म परिवर्तन कराने का वीडियो और किताब के अंश मिले हैं। आरोपी महिला सात वर्ष पूर्व सोनभद्र के सलखन स्थित चर्च में ईसाई धर्म अपना चुकी है। राजगढ़ क्षेत्र में ईसाई मशीनरियों की ओर से धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के रामपुर 38 गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि चंदनपुर गांव में एक महिला लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रही है, जिसका वीडियो भी पाया गया है। महिला के पास ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तक भी है। सूचना पर पुलिस ने गांव से महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी महिला चंदनपुर गांव निवासी उर्मिला ने बत...