गाजीपुर, जुलाई 12 -- सैदपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ब्लॉक सैदपुर के कोटेदारों की बैठक क्षेत्र के औड़िहार स्थित बराह धाम पर की गई। बैठक में मुख्य अतिथि ऐसोशियन के प्रदेश सचिव और सैदपुर तहसील के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय मौजूद रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह बताया कि 15 जुलाई को जनपद के सभी कोटेदार सरजू पाण्डेय पार्क में एकत्रित होंगे। जिसके बाद सुबह 10 बजे जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो उसी दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। वही सभी कोटेदारों द्वारा 18 जुलाई को लखनऊ स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त बैठक का संचालन आशुतोष सिंह ने किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...