पटना, नवम्बर 22 -- बिहार चुनाव के नतीजों में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आरजेडी 25 सीटों पर सिमट गई है। इस बीच राजद लगातार कई सीटों के आंकड़े दिखा कर चुनाव आयोग को घेर रहा है। राजद के एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में दो सीटों पर बीजेपी और जेडीयू के कैंडिडेट को समान वोट मिलने का जिक्र किया गया है। और लिखा है कि इन दोनों छात्रों ने मास्टर ज्ञानेश कुमार गुप्ता को खाली कॉपी जमा किया था। मास्टर साहब ने माथापच्ची और भेदभाव किए बिना दोनों को एक जैसे ही अंक दे दिए। राजगीर सीट से जेडीयू प्रत्याशी कौशल किशोर को कुल 107811 वोट मिले हैं। उन्होने सीपीआई के विश्वनाथ चौधरी को 55428 वोटों से हराया है। कुढ़नी सीट पर भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को भी कौशल किशोर के बराबर 107811 वोट मिले हैं। उन्होने आरजेडी के सुनील कुमार सुमन को 9718 वोटों ...