एटा, अप्रैल 3 -- फरवरी, मार्च में आयोजित हुई प्रयोगात्मक परीक्षाओं से वंचित बोर्ड परीक्षार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे वंचित परीक्षार्थियों की 7, 8 अप्रैल को राजकीय इंटर कालेज एटा में प्रायोगात्मक परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए बोर्ड से परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है। डीआईओएस ने बताया कि जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षा देने से विभिन्न विषयों के करीब 50 से 60 परीक्षार्थी वंचित रह गए हैं। ऐसे बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 7 से 8 अप्रैल में राजकीय इंटर कालेज एटा में आयोजित करायी जाएगी। परीक्षा के लिए भूगोल विषय के लिए सतीश चंद्र, गृह विज्ञान के लिए नीतू यादव, भौतिक विज्ञान के लिए राजेन्द्र सिंह वर्मा, रसायन विज्ञान के लिए रिचा प्रतिहार, जीव विज्ञान के लिए पल्लवी व्यास को परीक्षक बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...