बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- औरंगाबाद। क्षेत्र के अमर सिंह पीजी कालेज लखावटी के एक प्रोफेसर पर प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाते हुए बीएससी कृषि के छात्रों ने नारेबाजी कर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे प्रोफेसर भीष्म सिंह ने समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत किया। बाद में छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रोफेसर भीष्म सिंह को ज्ञापन सौंपा। अमर सिंह पीजी कालेज लखावटी के बीएससी कृषि चौथे सेमिस्टर के छात्रों ने सोमवार को कालेज के एक प्रोफेसर पर प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाते हुए कालेज परिसर में हंगामा कर दिया। छात्र नेता हर्ष ठाकुर और पुलकित शर्मा ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रोफेसर ने लगभग 52 छात्रों को प्रय...