बदायूं, फरवरी 11 -- इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तरह सीसीटीवी की निगरानी में करायी जा रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा में छापेमारी के लिए सचल दल का गठन किया गया है। सचल दल द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा में छापेमारी की जा रही है। सोमवार के लिए अलग-अलग कॉलेजों में इंटरमीडिएट के अलग-अलग विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयीं। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बिसौली तहसील क्षेत्र के कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षा का निरीक्षण किया। डीआईओएस ने वजीरगंज में मुन्नालाल इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान की आयोजित प्रयोगात्मक परीक्षा देखी। डीआईओएस ने यहां लैब में खुद की निगरानी में परीक्षार्थियों से परीक्षण कराकर देखा। देवकी नंदन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कॉलेज में रयासन विज्ञान की प्रयो...