बुलंदशहर, फरवरी 4 -- जिले में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी हैं। सोमवार को केंद्रों पर परीक्षाएं जारी रही हैं। विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार केंद्रों पर संपन्न कराया जा रहा है। 134 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया है। दूसरे जिलों से आए परीक्षक परीक्षा करा रहे हैं। कंट्रोल रूम से परीक्षाओं पर निगरानी रखी जा रही है। डीआईओएस ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर निरीक्षण किया और निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। मगर इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराया जा रहा है। जिले में 209 केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को जिले भर में 54 केंद्रों पर विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को कराया गया। परीक्षाओं में 5237 परीक्षार्थी पंजीकृत थे मग...