बरेली, दिसम्बर 3 -- बरेली। विश्वविद्यालय ने बीबीए व बीसीए पुराने पाठ्यक्रम, बीकॉम फाइनेंस-फाइनेंशियल सर्विसेस, बीलिब, एमएसडब्ल्यू, एमएससी, गृह विज्ञान, एमलिब, पीजीडीसीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर प्रयोगात्मक व आंतरिक परीक्षाएं छह से 16 दिसंबर तक संपन्न कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसी तरह एनईपी के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए तथा संबंधित पाठ्यक्रमों की तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की प्रयोगात्मक, मौखिकी परीक्षाएं छह से 16 दिसंबर तक कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबद्ध महाविद्यालयों को पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि इन परीक्षा के अंक केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। उत्तर पुस्तिकाएं चुनौती मूल्यांकन के सुरक्षित रखने को कहा गया है। 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक वाले उत्तरपुस्तिकाओं के सील्ड पैकेट विश्वविद्यालय ...