बुलंदशहर, फरवरी 1 -- जिले में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू हो रही हैं। जिले की सातों तहसीलों में 209 परीक्षा केंद्र बना दिए हैं और इन पर 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए हैं जो परीक्षाओं में निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे। केंद्रों पर आठ फरवरी तक परीक्षाएं होंगी। कंट्रोल रूम को परीक्षाओं के लिए तैयार कर लिया गया है। बोर्ड ने परीक्षाओं को नियमानुसार कराने के लिए डीआईओएस को आदेश जारी किए हैं। केंद्रों से सीधा कंट्रोल रूम में लाइव होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं मगर इससे पहले इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराया जाएगा। बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए जिले की सातों तहसीलों में 209 परीक्षा केंद्र बना दिए हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों ...